Sep 18, 2024, 11:58 AM IST

कितने दिनों तक जीवित रहती है तितली?

Jaya Pandey

तितलियों को सबसे सुंदर कीट माना जाता है जो लेपिडोप्टेरा प्रजाति से संबंधित हैं. यह पैपिलिओनोइडी नाम के सुपरफैमिली के अंतर्गत आती है.

तितलियों का जीवन चक्र 4 चरणों में बंटा होता है- अंडा, लार्वा(कैटरपिलर), प्यूपा(क्रिसलिस) और व्यस्क.

कैटरपिलर को विकसित होने में महीनों लग सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि तितली बनकर यह कितने दिन तक जिंदा रहती है.

अगर तितलियों के जीवनकाल की बात की जाए तो यह लगभग 1 महीने तक जिंदा रहती है. 

स्किपर (हेस्पेरिडे) और ब्लूज़ (लाइकेनिडे) जैसी तितलियों की छोटी प्रजातियों का जीवनकाल कम होता है. ये सिर्फ 1 हफ्ते तक ही जिंदा रहती हैं.

वहीं मोनार्क और मॉर्निंग क्लोक्स जैसी तितलियां 6 से 12 महीने तक भी जीवित रहती है.

तितलियों की जीवन प्रत्याशा पर्यावरण से जुड़े कारकों पर निर्भर करती है और इसके आधार पर बदलती रहती है.