Nov 17, 2024, 04:30 PM IST

Jupiter पर कितने घंटे का होता है एक दिन?

Jaya Pandey

बृहस्पति हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. यह वास्तव में हमारे सौरमंडल के अन्य ग्रहों के कुल द्रव्यमान से दोगुना से भी ज़्यादा है.

बृहस्पति एक गैसीय ग्रह है. यह मुख्यतः हाइड्रोजन और हीलियम से बना है और इसका वायुमंडल बहुत घना है.

बृहस्पति सूर्य से पांचवां ग्रह है. इसका मतलब है कि मंगल और शनि बृहस्पति के पड़ोसी ग्रह हैं.

बृहस्पति के पास शनि ग्रह के समान ही  छल्ले हैं, लेकिन उन्हें देख पाना बहुत कठिन है क्योंकि ये काफी धुंधले हैं.

इस विशाल ग्रह का ग्रेट रेड स्पॉट एक सदियों पुराना तूफान है जो पृथ्वी से भी बड़ा है. इस ग्रह के पास 95 चंद्रमा हैं.

बृहस्पति पर एक दिन मात्र 10 घंटे में बीत जाता है और इस ग्रह पर एक वर्ष पृथ्वी के 11.8 वर्षों के बराबर होता है.

बृहस्पति का व्यापक चुम्बकीय क्षेत्र या मेग्नेटोस्फेयर पृथ्वी की तुलना में 14 गुना शक्तिशाली है.