शुक्र बुध के बाद सूर्य से दूसरा सबसे नजदीकी ग्रह है. यह हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है.
शुक्र का वातावरण ग्रीनहाउस गैस कार्बन डाइ ऑक्साइड और सल्फ्यूरिक एसिड से बने बादलों से घिरा हुआ है जो इस ग्रह को गर्म रखती है.
शुक्र ग्रह पर पहाड़ और ज्वालामुखी मौजूद हैं और यह पृथ्वी और दूसरे ग्रहों के विपरीत दिशा में घूमता है. इसकी वजह से यहां सूर्य उदय पश्चिम में और अस्त पूर्व में होता है.
बुध की तरह ही शुक्र का भी अपना कोई चंद्रमा नहीं है. आकार में लगभग पृथ्वी जैसा ही होने की वजह से इसे पृथ्वी की जुड़वां बहन भी कहा जाता है.
शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के 243 दिनों के बराबर होता है यानी इसका एक दिन पृथ्वी के 5,832 घंटों के बराबर है.
शुक्र ग्रह का एक साल पृथ्वी के 225 दिनों के बराबर होता है. शुक्र की सतह का तापमान लगभग 462 डिग्री सेल्सियस होता है जो हमारे सौर मंडल में सबसे अधिक है.
शुक्र सूर्य और चंद्रमा के बाद धरती से सबसे ज्यादा चमकता हुआ दिखाई देने वाला खगोलीय पिंड है जिसे हम आसानी से धरती से भी देख सकते हैं.