Nov 14, 2024, 02:26 PM IST

मंगल पर कितने घंटे का होता है एक दिन?

Jaya Pandey

मंगल ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है क्योंकि इसकी सतह पर लोहे के ऑक्साइड की अधिकता होती है, जो इसे लाल रंग देती है.

मंगल सूर्य से चौथा ग्रह है. इसका मतलब है कि पृथ्वी और बृहस्पति मंगल के पड़ोसी ग्रह हैं.

मंगल ग्रह एक ठंडी रेगिस्तानी दुनिया है, जहां औसत तापमान माइनस 85 डिग्री फ़ारेनहाइट तक होता है. इसका आकार पृथ्वी के आकार से आधा है.

मंगल का वायुमंडल बहुत पतला है जो ज़्यादातर कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन और आर्गन से बना है. 

मंगल ग्रह पर एक दिन 24.6 घंटे का होता हैय यह पृथ्वी के एक दिन से थोड़ा ही ज़्यादा लंबा है.

मंगल ग्रह पर एक वर्ष पृथ्वी के 687 दिनों के बराबर होता है. यह पृथ्वी के एक वर्ष से लगभग दोगुना है.

मंगल के दो चंद्रमा हैं. उनके नाम फोबोस और डेमोस हैं.