Nov 13, 2024, 10:13 AM IST
बुध ग्रह पर एक दिन कितने घंटे का होता है?
Jaya Pandey
बुध हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है और यह आकार में पृथ्वी के चंद्रमा से थोड़ा ही बड़ा है.
यह सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है, लेकिन यह वास्तव में सबसे गर्म ग्रह नहीं है. शुक्र हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है.
शुक्र, पृथ्वी और मंगल के साथ बुध भी चट्टानी ग्रहों में से एक है और इसकी सतह ठोस है जो क्रेटरों(गड्ढों) से ढकी हुई है.
बुध के पास वायुमंडल की बजाए एक पतला बहिर्मंडल है जो ज्यादातर ऑक्सीजन, सोडियम, हाइड्रोजन, हीलियम और पोटेशियम से बना है.
बुध ग्रह के पास अपना कोई चंद्रमा नहीं है. अबतक कोई इंसान बुध ग्रह पर नहीं जा पाया है लेकिन दो रोबोटिक अंतरिक्ष यान वहां पहुंच चुके हैं.
बुध पृथ्वी की तुलना में धीरे-धीरे घूमता है इसलिए इस ग्रह पर एक दिन बहुत लंबा होता है. यहां का एक दिन पृथ्वी के 59 दिनों के बराबर होते हैं.
बुध ग्रह पर एक दिन 1408 घंटे का होता है. हालांकि बुध ग्रह पर साल तेजी से बदलता है. धरती के 88 दिनों के बराबर यहां एक साल होता है.
Next:
NASA ने दिखाई Nebula की 8 मनमोहक तस्वीरें
Click To More..