22 अगस्त 2020 को नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने बृहस्पति की यह तस्वीर खींची थी. तब यह ग्रह धरती से 653 मिलियन किलोमीटर दूर था.
इस तस्वीर में विशाल नेबुला एनजीसी 2014 और उसके पड़ोसी नेबुला एनजीसी 2020 दिखाई दे रहा है. यह 163000 प्रकाश वर्ष दूर बड़े मैगेलैनिक बादल में तारा-निर्माण क्षेत्र का हिस्सा है.
वेस्टरलंड 2 क्लस्टर की यह तस्वीर हबल स्पेस टेलीस्कोप की 25वीं वर्षगांठ का प्रतीक है.
हबल स्पेस टेलीस्कोप की यह तस्वीर GAL-CLUS-022058s को दिखाती है जो दक्षिणी गोलार्ध में फोर्नैक्स तारामंडल में स्थित है.
यह तस्वीर एनजीसी 2525 आकाशगंगा की है जो दक्षिणी गोलार्ध के पप्पीस तारामंडल में 70 मिलियन प्रकाशवर्ष दूर स्थित है.
हबल स्पेस टेलीस्कोप की इस तस्वीर में एनजीसी 3603 दिखाई दे रहा जो आकाशगंगा के सबसे प्रभावशाली युवा तारा समूहों में से एक तारा निर्माण क्षेत्र है.
यह एनजीसी 7635 या बबल नेबुला की तस्वीर है जो धरती से 8000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.