Nov 18, 2024, 04:45 PM IST

Saturn पर कितने घंटे का होता है एक दिन?

Jaya Pandey

शनि ग्रह बृहस्पति की तरह एक गैसीय ग्रह है. यह मुख्यतः हाइड्रोजन और हीलियम से बना है. 

शनि सूर्य से छठा ग्रह है. बृहस्पति और यूरेनस शनि के पड़ोसी ग्रह हैं. 

शनि के पास 146 चन्द्रमा है. आकार के मामले में शनि हमारे सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.

शनि ग्रह का वायुमंडल घना है. इस ग्रह के पास सात मुख्य वलयों का एक सुन्दर समूह है जिनके बीच में खाली जगह है.

शनि के छल्लों को धूमकेतु, क्षुद्रग्रह या टूटे हुए चंद्रमाओं के टुकड़े माना जाता है जो शनि के शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण के कारण ग्रह पर पहुंचने से पहले ही टूट गए थे.

शनि ग्रह पर एक दिन 10.7 घंटे का होता है और यहां एक साल पृथ्वी के 29 वर्षों के बराबर होता है.

शनि का चुंबकीय क्षेत्र बृहस्पति से कम है लेकिन फिर भी यह पृथ्वी से 578 गुना ज़्यादा शक्तिशाली है.