May 19, 2024, 04:19 PM IST

Solar Storm धरती के लिए कैसे है खतरा?

Jaya Pandey

सूर्य इलेक्ट्रिकली चार्ज्ड प्लाज्मा गैस से बना हुआ है. इसके केंद्र में हाइड्रोजन और हीलियम जैसी गैसें हैं. जब सूरज पर तूफान आता है तो यह इतना खतरनाक होता है मानों करोड़ों परमाणु विस्फोट हुए हों.

सूर्य पर जब बहुत बड़ा विस्फोट होता है तो इससे काफी एनर्जी (कोरोनल मास इजेक्शन) निकलती है, ये धरती से टकराकर भू-चुंबकीय क्षेत्र पर असर डालती है.

इस सौर तूफान का धरती पर असर कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे इसकी गति और चुंबकीय क्षेत्र कितना ताकतवर है और इस तूफान की दिशा क्या है?

सौर तूफान की वजह से सैटेलाइट सिस्टम पर असर पड़ता है जिससे जीपीएस नेविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल, टीवी और रेडियो सिग्नल ठप पड़ सकते हैं.

सौर तूफान से पावर लाइन में करेंट बढ़ सकता है जो बिजली के ट्रांसफॉर्मर के फटने की वजह बन सकता है. ये विमानों के संचालन पर भी असर डालता है.

सौर तूफान के कारण ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. ये ग्लोबल वॉर्मिंग की तेजी का कारण बन सकता है. इसकी वजह से सुनामी और भूकंप जैसी आपदाएं तक आ सकती हैं.

साल 2003 में भी सूरज पर भयानक तूफान को NASA ने रिकॉर्ड किया था. इस साल अभी कुछ दिन पहले ही 10 और 11 मई को सूरज पर विस्फोट दर्ज किया गया है.