Jul 1, 2024, 12:34 PM IST

उंगली कटने के कुछ ही देर बाद कैसे बंद हो जाता है खून का बहना?

Jaya Pandey

जब भी आपकी उंगली कटती है तो आप पाते हैं कि कुछ देर बाद खून का बहना अपने आप बंद हो जाता है. लेकिन यह होता कैसे है?

आज हम आपको बताएंगे कि उंगली कटने पर कुछ देर बाद आखिर खून का बहना बंद कैसे हो जाता है?

जब भी हमारे शरीर का कोई हिस्सा कट जाता है तो खून में मौजूद आरबीसी और प्लेटलेट्स कटे हुए हिस्से से बाहर आते हैं.

प्लेटलेट्स ही खून के थक्के बनाकर ज्यादा खून को बहने से रोकने में अहम भूमिका निभाता है. 

प्लेटलेट्स थ्रोम्बोप्लास्टिन नाम का पदार्थ छोड़ते हैं जो कैल्शियम आयन के साथ मिलकर खून में मौजूद प्रोथ्रोम्बिन को थ्रोम्बिन में बदल देता है.

थ्रोम्बिन फाइब्रिनोजेन को फाइब्रिन में बदलने में मदद करता है जो कटे हुए हिस्से के ऊपर इकट्ठा होने लगते हैं और जालनुमा रचना बना लेते हैं.

इसमें आरबीसी और फ्राइब्रिन खून के थक्के बनाने लगते हैं जो प्लग की तरह काम करता है और ज्यादा खून को बहने से रोकता है.

इसी वजह से चोट लगने के थोड़ी ही देर बाद कटे हुए हिस्से से खून बहना बंद हो जाता है.