Jul 1, 2024, 12:36 PM IST

पत्तागोभी खाने से कौन सा कीड़ा दिमाग में पहुंच जाता है?

Jaya Pandey

क्या पत्तागोभी खाने से दिमाग में कीड़े की दिक्कत हो सकती है? आज हम इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको देने वाले हैं. 

AIIMS दिल्ली की न्यूरोलॉजी की डॉक्टर प्रियंका शेहरावत के मुताबिक दिमाग के कीड़े की दिक्कत को मेडिकल टर्म में Neurocysticercosis कहते हैं. 

इस स्थिति में दिमाग में कोई कीड़ा नहीं रेंग रहा होता बल्कि ये कीड़े के अंडे होते हैं. इस कीड़े का नाम Taenia solium होता है.

Taenia solium को Pork tapeworm भी कहते हैं, जिसके अंडे मिट्टी में मौजूद होते हैं.

मिट्टी में पैदा होने वाली सब्जियों और फ्रूट्स में Taenia solium के अंडे चिपक जाते हैं और जब इसे हम खाते हैं तो ये हमारे शरीर के अंदर पहुंच जाते हैं.

सबसे पहले ये अंडे हमारी आंतों में पहुंचते हैं और फिर ब्लड सप्लाई के रास्ते दिमाग में पहुंच जाते हैं.

दिमाग के टिशू इन अंडों को आगे रोकने के लिए एक रिएक्शन करते हैं जिससे दिमाग में सूजन पैदा होती है.

दिमाग के इस सूजन की वजह से दौरे पड़ते हैं. इससे बचने के लिए हमें सब्जियों और फलों को अच्छी तरह से धोकर खाएं. इसके अलावा मीट को ठीक से पकाकर ही खाएं.