Sep 16, 2024, 11:36 AM IST

किस नस्ल की है पीएम मोदी की गाय 'दीपज्योति'?

Jaya Pandey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम आवास की एक नई सदस्य से देशवासियों को मिलवाया था. जिसका नाम उन्होंने दीपज्योति बताया है.

दीपज्योति एक गाय का बछड़ा है जिसका जन्म पीएम आवास में ही हुआ है. क्या आप जानते हैं कि दीपज्योति किस नस्ल की है? आगे की स्लाइड्स में जानें

प्रधानमंत्री आवास में पुंगनूर नस्ल की गायें रहती हैं. पीएम मोदी ने मकर संक्रांति के मौके पर भी अपने आवास की इन गायों से देशवासियों को मिलवाया था.

पुंगनूर नस्ल की गाय आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती है और यह नस्ल आजकल विलुप्ति की कगार पर है जिसे बचाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने मुहिम चला रखी है.

इस नस्ल की गाय की लंबाई सिर्फ ढाई से तीन फीट तक की होती है और इसके बछड़े की लंबाई सिर्फ 16 से 22 इंच तक ही होती है.

इस नस्ल की गाय का दूध काफी पौष्टिक होता है, जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है और कई बीमारियों के खिलाफ कारगार होता है. यह 3 से 5 लीटर दूध देती है.

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 1 से 5 लाख रुपये तक होती है. यह गाय प्रतिदिन सिर्फ 5 किलो चारा ही खाती है.