Aug 6, 2024, 11:44 AM IST

कितने पढ़े-लिखे हैं शुभांशु शुक्ला जिन्हें स्पेस में भेजेंगे ISRO-NASA?

Jaya Pandey

इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भारत और अमेरिका के संयुक्त इंटरनेशनल स्पेस मिशन 'एक्सिओम-4' का लीड एस्ट्रोनॉट बनाया गया है. 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को हुआ था.

शुभांशु तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और अपने परिवार में आर्म्ड फोर्सेस में शामिल होने वाले पहले व्यक्ति हैं.

उनकी स्कूलिंग लखनऊ के अलीगंज में स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी से ग्रेजुएशन किया है.

उन्होंने टैक्टिक्स एंड कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (TACDE) स्कूल से फाइटर कॉम्बैट लीडर कोर्स किया है और उन्हें लगभग 2,000 घंटों की उड़ान भरने का अनुभव है.

उन्हें 17 जून 2006 को एक लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन दिया गया. वे Su-30MKI, MIG-21, MIG-29, जगुआर और हॉक जैसे विमान उड़ाने में माहिर हैं.

इससे पहले साल 2019 में उन्हें भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चुना गया था और फिर उन्होंने रूस में इसके लिए ट्रेनिंग भी ली.