Jun 8, 2024, 06:24 PM IST

भीषण गर्मी कैसे झेल लेते हैं ये 8 जानवर ?

Jaya Pandey

आज हम आपको उन जानवरों से मिलवाएंगे जो भीषण गर्मी झेल सकते हैं.

इन जानवरों के शरीर की संरचना कुछ ऐसी होती है कि भयंकर गर्मी का उनपर ज्यादा असर नहीं पड़ता.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऊंट का आता है. ऊंट की कूबड़, उसका मोटा खाल और नथुने भीषण गर्मी सहने में उसकी मदद करते हैं.

रेगिस्तान में रहने वाला Sidewinder Snake रात्रिचर होता है और गर्मी से बचने के लिए रात में शिकार पर निकलता है. 

भीषण गर्मी झेलने के लिए Kangaroo Rat भोजन से नमी स्टोर करते हैं और सूखा मल त्यागते हैं.

गर्मी से बचने के लिए Sandgrouse Bird के पास स्पेशलाइज्ड ब्रेस्ट फीदर होते हैं जो पानी को स्टोर करके रखते हैं.

Thorny devil lizard अपने शरीर के किसी भी हिस्से से पानी अवशोषित कर सकती है.

रेगिस्तानी कछुए खुद को गर्मी से बचाने के लिए गहरा बिल बनाते हैं और परिस्थितियां अनुकूल होने पर ही खाने की खोज में निकलते हैं.