Jul 2, 2024, 10:57 AM IST

जानें चीन-पाकिस्तान की Space Agency का नाम

Jaya Pandey

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो से आप जरूर वाकिफ होंगे लेकिन क्या आप चीन-पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी का नाम जानते हैं.

चीन की स्पेस एजेंसी का नाम चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA) है.

पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी का नाम पाकिस्तान स्पेस एंड अपर एटमॉस्फेयर रिसर्च कमीशन (SUPARCO) है.

रूस की स्पेस एजेंसी का नाम Roscosmos है. वहीं जर्मनी की स्पेस एजेंसी का नाम जर्मन एरोस्पेस सेंटर है.

जापान की स्पेस एजेंसी का नाम JAXA जापान एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी है और फ्रांस की स्पेस एजेंसी का नाम Centre National D'Etudes Spatiales यानी CNES है.

इटली की स्पेस एजेंसी का नाम Agenzia Spaziale Italiana ASI और कनाडा की स्पेस एजेंसी का नाम कनाडियन स्पेस एजेंसी CSA है.

ब्राजील की स्पेस एजेंसी का नाम Agência Espacial Brasileira ASB है और सऊदी अरब की स्पेस एजेंसी का नाम सऊदी स्पेस एजेंसी SSA है.