सिर्फ इंसान ही नहीं, ये 8 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर
Jaya Pandey
यूरी गागरिन अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले इंसान हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये 8 जानवर भी अंतरिक्ष की सैर कर चुके हैं?
ड्रोसोफिला मेलानोगास्टर यानी फ्रूट फ्लाई को 1947 में ऊंचाई पर रेडिएशन के प्रभाव के बारे में जानने के लिए V2 रॉकेट की मदद से भेजा गया था.
अल्बर्ट II नाम के बंदर को 14 जून 1949 में वी 2 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया था हालांकि पैराशूट खराब होने के कारण वह बच नहीं पाया.
लाइका नाम के कुत्ते को 3 नवंबर 1957 को सोवियत स्पुतनिक 2 मिशन के साथ अंतरिक्ष में भेजा गया था लेकिन वह भी जिंदा नहीं बच पाया.
स्तनधारी जीवों पर माइक्रोग्रेविटी के प्रभाव के अध्ययन के लिए कई चूहों को अलग-अलग मिशन के तहत अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है. सबसे पहले साल 1950 में चूहे को भेजा गया था.
Guinea Pigs को कई मिशनों के तहत अंतरिक्ष में भेजा गया है जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिर स्तनधारियों पर अंतरिक्ष यात्रा का क्या प्रभाव पड़ता है?
खरगोश को 1960 में सोवियत कोरबल-स्पुतनिक 2 मिशन के साथ बड़े स्तनधारियों पर स्पेस यात्रा का अध्ययन करने के लिए भेजा गया था.
हैम नाम के चिम्पांजी को 31 जनवरी 1961 में नासा ने मर्करी-रेडस्टोन 2 के साथ अंतरिक्ष में भेजा था जिसे जिंदा बचाया जा सका था.
कछुओं को 1968 में सोवियत जोंड 5 मिशन के साथ चंद्रमा का चक्कर लगाने के लिए भेजा गया था और ये भी सुरक्षित रूप से धरती पर लौट पाए थे.