आज हम आपको उन 8 जानवरों के बारे में बताएंगे जो बिना हड्डियों के अपना पूरा जीवन बिता देते हैं.
जेलीफिश के शरीर में कोई हड्डी नहीं होती. उनका कोमल शरीर मेसोग्लिया से बना हुआ होता है.
ऑक्टोपस भी बिना हड्डियों के होते हैं. इनके शरीर को सहारा देने के लिए कठोर लेकिन लचीली संरचना होती है जिसे मेंटल कहा जाता है.
फ्लैटवर्म इनवर्टेब्रेट्स होते हैं जिनके शरीर में कोई हड्डी नहीं होती.उनका शरीर नरम और चपटा होता है जो उन्हें पानी में सरकने और जमीन में रेंगने में मदद करता है.
स्क्विड का शरीर भी नरम होता है जो उन्हें पानी में तैरने में मदद करता है. इनमें मांसपेशियां तो होती हैं लेकिन कोई हड्डी नहीं होती.
केंचुए का शरीर तरल पदार्थ से भरे खंडों से बना होता है जिससे वह आराम से सरककर चल सकते हैं. इनमें भी कोई हड्डी नहीं होती.
तितली नरम और नाजुक कीड़े की प्रजाति होती है जिनमें हड्डियां नहीं पाई जातीं. उनके पास हल्का और लचीला शरीर होता है जो उन्हें उड़ने में मदद करता है.
नूडिब्रांच समुद्र में पाया जाने वाला रंगबिरंगा स्लग होता है जिसमें भी कोई हड्डी नहीं होती. ये मांसपेशियों में संकुलन का इस्तेमाल करके पानी में चलते हैं.
सी अर्चिन के शरीर पर हर जगह सख्त कांटे होते हैं, हालांकि इनके शरीर में हड्डियां नहीं होतीं लेकिन कैल्शियम कार्बोनेट प्लेटों के नेटवर्क से इनके शरीर को सहारा मिलता है.