Oct 14, 2024, 02:33 PM IST

ये हैं धरती के 7 सबसे बड़े सांप

Jaya Pandey

कुछ सांप अपने विशाल आकार और ताकत की वजह से जाने जाते हैं. आज हम आपको दुनिया के 7 सबसे बड़े सांपों के बारे में बताएंगे.

वजन के हिसाब से सबसे बड़ा सांप ग्रीन एनाकोंडा है. यह 29 फीट लंबा हो सकता है और इसका वजन 550 पाउंड से अधिक हो सकता है. 

रेटिकुलेटेड पाइथन दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी है. यह दुनिया के सबसे लंबे सांपों में से एक है जो 32 फीट से अधिक लंबे हो सकते हैं.

किंग कोबरा काफी विषैला सांप होता है जिसकी लंबाई 18.7 फीट तक हो सकती है. यह भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है और दूसरे सांपों का शिकार करता है.

बुर्मीज पाइथन की औसत लंबाई 12 फीट तक हो सकती है लेकिन वह लंबाई में 19 फीट से 23 फीट तक बढ़ सकते हैं.

इंडियन पायथन को इंडियन रॉक पायथन भी कहा जाता है. यह लंबाई में 20 फीट और 90 किलो तक वजनी हो सकता है.

ब्लैक मांबा की औसत लंबाई 2 से 2.5 मीटर तक होती है. वे अधिकतम 4.3 मीटर तक लंबे हो सकते हैं.

अमेजन एनाकोंडा दक्षिण अमेरिका में पाया जाने वाला एक बड़ा सांप है, जिसकी लंबाई 28 फुट तक हो सकती है.