Oct 9, 2024, 02:36 PM IST

King Cobra पर अपने जहर का क्यों नहीं होता असर?

Jaya Pandey

किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इसके डसने से कुछ मिनटों में ही इंसान की मौत हो सकती है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर उनपर खुद अपने जहर का असर क्यों नहीं होता?

दरअसल कोबरा का जहर जब खून में मिलता है तब वह शरीर के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. लेकिन खुद किंग कोबरा के शरीर में यह झिल्ली में मौजूद होता है.

इस खास झिल्ली की वजह से किंग कोबरा का जहर उसके खून से नहीं मिल पाता और शरीर के दूसरे अंगों तक पहुंचकर नुकसान नहीं पहुंचा पाता.

किंग कोबरा के शरीर में खास तरह के प्रोटीन पाए जाते हैं जो इसके जहर के असर को कम कर देते हैं और शरीर में इसे फैलने से रोकते हैं.

किंग कोबरा का नर्वस सिस्टम भी इसके जहर के प्रति इम्यून होता है. इसकी वजह से इसके नर्वस सिस्टम पर इसके जहर का कोई असर नहीं होता.

किंग कोबरा के जहर से ही उसका एंटीवेनम भी बनाया जाता है. ऐसे में खुद उसके शरीर में भी इसका एंटीवेनम मौजूद रहता है और शरीर को नुकसान पहुंचने से बचाता है.

हालांकि किंग कोबरा को अगर दूसरा सांप काट ले तो उसपर असर होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि किंग कोबरा का इम्यूनिटी सेल उसे केवल जहर की थोड़ी मात्रा से ही बचा सकता है.

यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है. यह एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी का विकल्प नहीं हो सकता. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.