Jun 8, 2024, 06:23 PM IST

देखिए Solar System के सबसे बड़े Moon की खूबसूरत तस्वीरें

Jaya Pandey

जूपिटर का मून Ganymede हमारे सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा मून है. यह बुध ग्रह और बौने ग्रह प्लूटो से भी बड़ा है.

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप को गैनीमीड पर भूमिगत खारे पानी के महासागर का सबूत मिला है. इस महासागर में पृथ्वी की सतह में मौजूद पानी से ज्यादा पानी है.

गैनीमीड का महासागर 60 मील (100 किलोमीटर) गहरा होने का अनुमान है, जो पृथ्वी के महासागर से 10 गुना गहरा है.

नासा का मानना है कि यहां महासागर ज़्यादातर बर्फ की 95 मील (150 किलोमीटर) मोटी परत के नीचे दबा हुआ है.

NASA के मुताबिक गैनीमीड ही केवल वह चांद है जिसका अपना मैग्नेटिक फील्ड है.

नासा के जूनो मिशन ने गैनीमीड की सतह पर मिनरल सॉल्ट और ऑर्गेनिक कंपाउंड भी पाए हैं.

गैनीमीड की रेडियस 1,635 मील (2,631 किलोमीटर) है. यह बृहस्पति से लगभग 665,000 मील (1.07 मिलियन किलोमीटर) दूर है.

हबल टेलिस्कोप का इस्तेमाल करने वाले खगोलविदों को गैनीमीड पर एक पतले ऑक्सीजन वायुमंडल के सबूत भी मिले हैं.

नासा का मानना है कि यहां जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं.