इस सांप के शरीर पर दिखते हैं इंद्रधनुष के हर रंग, कहलाता है Rainbow Snake
Jaya Pandey
आज हम आपको उस सांप से मिलवाएंगे जिसे लोग रेनबो स्नेक कहते हैं और इसे अमेरिका के सुंदर सांपों में से एक माना जाता है.
रेनबो स्नेक अधिकतर समय पानी के अंदर ही रहता है और मछलियों और ईल का शिकार करता रहता है. ये साफ पानी के स्रोतों में पाए जाते हैं.
रेनबो स्नेक का साइंटिफिक नाम Farancia erytrogramma है. इसके पूरे शरीर में रंगबिरंगी जैसे लाल, पीला, नीले रंगों की धारियां होती हैं, जो इसे अनोखा बनाती हैं.
ये सांप 70–122 सेंटीमीटर लंबे होते हैं. ये सांप जहरीले नहीं होते इसलिए इनसे इंसानों को बहुत ज्यादा खतरा नहीं होता.
यह सांप दक्षिणपूर्वी अमेरिका में दक्षिणी वर्जीनिया से लेकर पूर्वी लुइसियाना तक पाया जाता है. ये तैरने में माहिर होते हैं.
यह रात्रिचर होते हैं. वयस्क रेनबो स्नेक ईल मछली को खाता है जबकि उम्र में छोटे सांप, केंचुए और मेंढक के टैडपोल को खाते हैं.
मादा रेनबो स्नेक 10 से 52 अंडे देती है. अंडे देने के लिए ये सांप मिट्टी और बालू की तलाश करते हैं. जब तक अंडे में से बच्चे नहीं निकल आते तब तक मां उनके साथ ही रहती है.
कुछ लोगों का मानना है कि इस सांप की पूंछ के सिरे पर डंक होता है लेकिन ऐसा नहीं है, सांप की पूंछ आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती.