Apr 28, 2023, 01:33 AM IST

Most Venomous Insects: इन 6 कीड़ों का डंक याद दिला देता है नानी

Kuldeep Panwar

यदि आपसे किसी कीड़ों के डंक का अनुभव पूछा जाए तो आप चींटी, ततैया या मधुमक्खी का नाम लेंगे.

USA के एंटोमोलॉजिस्ट डॉ. जस्टिन स्मिट ने 1000 से ज्‍यादा कीड़ों से खुद को डंक लगवाकर दर्द की रैंकिंग बनाई है.

डॉ. स्मिट के हिसाब से Bullet Ant का काटना सबसे ज्यादा दर्द होता है, जो एड़ी में 3 इंच की कील ठोंक देने जैसा है.

अमेरिकी रेड वेलवेट आंट के काटने से शरीर पर खौलता तेल गिरने जैसा असहनीय दर्द होता है. मलहम भी काम नहीं आता.

पीली ततैया का जहरीला डंक कुल्हाड़ी से काट देने जैसी फील देता है, जो आपके शरीर पर सूजन फैला देता है. 

लाल ततैया (Hornet) के डंक मारते ही शरीर बुखार के मरीज जैसा कंपकंपाने लगता है. दर्द ऐसा कि आप सह ना पाएं.

Lyristes plebejus के डंक से आपको कुछ देर के लिए लकवा मार जाता है. हालांकि कुछ मिनट बाद आप ठीक हो जाते हैं.

साउथ अमेरिका की लाल चीटियों का जहर एक पल के लिए बेहोश कर देता है. डंक वाली जगह दर्द भरा फफोला पड़ जाता है.