Sep 4, 2024, 09:31 AM IST

NASA ने ब्रह्मांड में खोज निकाले 6 नए 'दुष्ट ग्रह', जानें ये हैं क्या

Jaya Pandey

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने 6 नए अनाथ ग्रहों की खोज की है जो NGC 1333 नाम की नेबुला में पाए गए हैं.

NGC 1333 नेबुला पर्सियस मॉलिक्यूलर क्लाउड में पाया जाता है और हमारी धरती से लगभग 960 प्रकाश वर्ष दूर है.

इन अनाथ ग्रहों का द्रव्यमान जूपिटर से भी 5 से 10 गुना ज्यादा है. इन ग्रहों का निर्माण अंतरतारकीय गैस से हुआ है.

इनमें से एक ग्रह ऐसा है जिसके चारों तरह गैस और धूल की डिस्क मौजूद है और वैज्ञानिकों के मुताबिक यह किसी चंद्रमा या ग्रह का निर्माण करने में लगी हुई है.

इससे पहले भी साल 2023 में जेम्स वेब टेलीस्कोप ने Orion नेबुला में मुक्त रूप से घूमते अनाथ ग्रहों 40 जोड़ी की खोज की थी.

अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर अनाथ ग्रह किन्हें कहा जाता है और क्यों. आगे हम इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे.

अनाथ ग्रहों को दुष्ट ग्रह, निष्कासित ग्रह या लावारिस ग्रह भी कहा जाता है क्योंकि ये ग्रह गुरुत्वाकर्षण बल से परे होती हैं.

यह किसी तारे या खगोलीय पिंड के चक्कर नहीं लगाते और सीधा आकाशगंगा की परिक्रमा करते हैं. अकेले मिल्की वे में ही खरबों अनाथ ग्रह हो सकते हैं.