Jul 5, 2024, 04:23 PM IST

Hollywood में एक्टिंग करेंगे NASA के यह Indian Scientist

Jaya Pandey

यूपी के आजमगढ़ से ताल्लुक रखने वाले योगेश्वर नाथ मिश्रा अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. नासा का साइंटिस्ट बन उन्होंने खास मुकाम हासिल किया है.

योगेश्वर फिलहाल Caltech-NASA की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने दुनिया की सबसे तेज लेज़र कैमरे की खोज की है. 

इस तकनीक की मदद से आग की लपटों में मौजूद नैनोपार्टिकल्स के अध्ययन में मदद पाएगी और अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाओं को बेहद करीब से कैप्चर किया जा सकेगा.

हालांकि अब वह एक नए रूप में नजर आने वाले हैं. जल्द ही उन्हें हॉलीवुड की फिल्म में एक्टिंग करते हुए देखा जा सकेगा.

जिस फिल्म में योगेश्वर एक्टिंग करते दिखाई देंगे उसका नाम 'द टीम ऑफ द डे आफ्टर टुमारो' है जिसमें उन्होंने असल जिंदगी की ही तरह एक साइंटिस्ट का ही किरदार निभाया है.

योगेश्वर अपनी उपलब्धियों में अपने पिता को श्रेय देना नहीं भूलते. उनके पिता एक किसान हैं जिन्होंने अपनी जमीन बेचकर उनको पढ़ाया-लिखाया.

योगेश्वर अपना प्रेरणास्रोत अब्दुल कलाम, कल्पना चावला और सीवी रमन को मानते हैं. उन्होंने टेक्सास अर्लिंगटन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है, जहां कभी कल्पना चावला भी पढ़ा करती थीं.