Aug 10, 2024, 07:17 PM IST

NASA की इन 8 तस्वीरों में देखिए 'Beauty of Space'

Jaya Pandey

यह NGC 1356 नाम के आकाशगंगा की तस्वीर है जिसमें विशाल ब्लैक होल सफेद रंग में चमक रहा है.

MSH 15-52 नाम की इस आकाशगंगा की तस्वीर में चमकीला सफेद धब्बा पल्सर है.

सूर्य से पांचवें ग्रह बृहस्पति की इस तस्वीर में अंतरिक्ष के कालेपन में यह ग्रह इंफ्रारेड किरणों की वजह से चमक रहा है.

M16 या ईगल नेबुला तारा निर्माण को दिखाता है जिसे सृष्टि के स्तंभ के रूप में जाना जाता है.

NGC 7469 एक सर्पिल आकाशगंगा है जिसमें एक बढ़ता हुए सुपरमैसिव ब्लैक होल है.

WASP-39b एक ज्वार भाटा से घिरा हुआ ग्रह है जिसके एक भाग में दिन तो एक भाग में रात ही रहती है.