Aug 7, 2024, 01:42 PM IST

नासा ने 8 तस्वीरों में दिखाई क्षुद्रग्रहों की दुनिया

Jaya Pandey

एस्टेरॉयड मूनलेट डायमॉर्फस को टक्कर से 11 संकेंड पहले DART स्पेसक्राफ्ट ने देखा था. यह तस्वीर DART के DRACO इमेजर ने 42 मील की दूरी से खींची थी.

इस तस्वीर में आप वेस्ता नाम के एस्टेरॉयड के कुछ हिस्सों को देख सकते हैं जिसे डॉन स्पेसक्राफ्ट ने खींचा था.

यह राडार तस्वीर धरती के पास 2003 SD220 नाम के एस्टेरॉयड की है.

साइकी नाम का यह विशाल एस्टेरॉयड धातु से समृद्ध है जो धरती की तुलना में सूरज से लगभग तीन गुना दूर है.

बेन्नू नाम के इस एस्टेरॉयड में कार्बन बहुतायत में पाया जाता है जो यह अपने भूमध्य रेखा पर लगभग आधा किमी चौड़ा है.

डिंकिनीश नाम का यह छोटा एस्टेरॉयड मंगल और बृहस्पति के बीच एस्टेरॉयड बेल्ट में स्थित है.

यह तस्वीर लूसी स्पेसक्राफ्ट ने क्लिक की है जो एस्टेरॉयड डिंकिनीश के पीछे से निकलते हुए उपग्रह सेलम के चंद्रोदय को दिखाता है.