Nov 11, 2024, 10:23 AM IST
NASA के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने 8 तस्वीरों में दिखाई अंतरिक्ष की खूबसूरती
Jaya Pandey
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने निकट और मध्य इंफ्रारेड लाइट में बाहरी आकाशगंगा को कैद किया.
यह सर्पिल आकाशगंगा की तस्वीर है जिसे सेफर्ट आकाशगंगा के नाम से जाना जाता है. यह आकाशगंगाओं के दो सबसे बड़े समूहों में से एक है.
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के NIRcam ने Arp 107 की तस्वीर शेयर की है.
यह हबल टेलीस्कोप का फाल्स कलर व्यू है.
नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने सुबह के तारे वेगा के फाल्स कलर व्यू की तस्वीर शेयर की है.
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने WASP -39b के आर्टिस्ट कॉन्सेप्ट की तस्वीर शेयर की है.
यह तस्वीर कार्टव्हील आकाशगंगा की है जो 400 मिलियन साल पहले बनी एक सर्पिल आकाशगंगा है.
Next:
नासा के हबल टेलीस्कोप ने खींची अंतरिक्ष की 8 अनोखी तस्वीरें
Click To More..