Jun 10, 2024, 08:20 AM IST

NASA ने दिखाईं धरती की 8 सबसे खूबसूरत तस्वीरें

Jaya Pandey

पृथ्वी सौरमंडल का पांचवां सबसे बड़ा ग्रह है. यह एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसकी सतह पर तरल पानी है.

सूरज की किरणों को हमारी धरती तक पहुंचने में लगभग 8 मिनट लगता है.

 सूर्य के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने में पृथ्वी को 365.25 दिन लगते हैं.

पृथ्वी 23.4 डिग्री झुकी हुई है. यह झुकाव मौसमों के वार्षिक चक्र का कारण बनता है.

पृथ्वी का सिर्फ एक ही चंद्रमा है. यह पृथ्वी से औसतन 238,855 मील (384,400 किलोमीटर) दूर है.

पृथ्वी का वायुमंडल 78% नाइट्रोजन, 21% ऑक्सीजन और 1% दूसरी गैसों से बना है, जो सांस लेने और जीने के लिए आदर्श संतुलन है.

हमारा वायुमंडल हमें अपने ऊपर आने वाले उल्कापिंडों से बचाता है, जिनमें से अधिकांश हमारी सतह पर पहुंचने से पहले वायुमंडल में ही टूट जाते हैं.