धरती की वो 8 जगहें जो अंतरिक्ष से साफ दिखाई देती हैं
Jaya Pandey
पृथ्वी से करीब 250 मील ऊपर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन मौजूद है. आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि अंतरिक्ष से भी धरती की कुछ चीजें साफ दिखाई देती हैं.
स्वेज नहर 120 मील लंबी नहर है जो यूरोप और एशिया के बीच काफी अहम व्यापार मार्ग है. यह आसमान से साफ दिखाई पड़ती है.
गीज़ा के पिरामिड मिस्र के लोगों ने 2550 ईसा पूर्व में बनाए गए थे. अल्फा अंतरिक्ष स्टेशन पर नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने 2001 में पहली बार इसकी तस्वीरें खींची थीं.
हिमालय की औसत ऊंचाई 20,000 फीट है और यह पाकिस्तान, नेपाल, भारत, चीन और भूटान में लगभग 1,500 मील तक फैला हुआ है. यह पर्वत श्रृंखला अंतरिक्ष से भी दिखाई देती है.
केनाकॉट कॉपर माइन दुनिया की सबसे बड़ी ओपन-पिट खदानों में से एक है, जो 2.5 मील चौड़ी और आधा मील गहरी है, यह भी आसमान से दिखाई देती है.
ऑस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ धरती पर लगभग 2600 किलोमीटर में फैला हुआ है. इसे भी अंतरिक्ष से देखा जा सकता है.
अमेजन नदी लगभग 6853 किलोमीटर लंबी है और करीब 9 देशों से होकर गुजरती है. इसे भी स्पेस से देखा जा सकता है.
'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' को चीनी शासकों ने अपने राज्य की रक्षा के लिए बनवाया था. यह चीन की उत्तरी सीमा पर हजारों मील तक फैली हुई है और इसे भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से देखा गया है.
ताड़ के पेड़ के आकार में बना हुआ पाम जुमेराह आइलैंड दुबई की शान है. 2001 में इसका निर्माण शुरू हुआ था. इसे भी आसमान से देखा गया है.