Sep 9, 2024, 10:47 AM IST

नासा ने दिखाई शनि के छल्लों की 8 बेहद खूबसूरत तस्वीरें

Jaya Pandey

आज हम आपको शनि के खूबसूरत छल्लों की तस्वीर दिखाने वाले हैं जिसे नासा ने कैप्चर किया है.

नासा के कैसिनी अंतरिक्षयान ने शनि ग्रह के खूबसूरत छल्लों की यह तस्वीर खींची है.

कैसिनी ने  25 अप्रैल 2016 को शनि और उसके छल्लों को स्कैन किया जिसमें लाल, हरे और नीले रंग की तीन छवियां कैद हुईं. 

इस तस्वीर को 3 मई 2005 को कैसिनी ने कैप्चर किया जिसमें पृथ्वी और कैसिनी को शनि के छल्लों के विपरीत दिशा में रखा गया.

शनि के छल्लों की खोज गैलीलियो ने की थी जिसके 400 साल बाद यह छल्ले शनि की पहचान बन गए हैं. 

यह तस्वीर शनि के सी रिंग और कुछ हद तक बी रिंग पर केंद्रित है जिसे पराबैंगनी, स्पष्ट और हरे फिल्टर के माध्यम से ली गई तीन अलग-अलग तस्वीरों से संकलित किया गया है.

शनि और उसके दो चंद्रमा टेथिस और डायोन की यह तस्वीर 3 नवंबर 1980 को वॉयेजर 1 ने 13 मिलियन किलोमीटर की दूरी से ली थी.