Sep 11, 2024, 10:25 AM IST

NASA ने 8 तस्वीरों में दिखाई शुक्र की खूबसूरत दुनिया

Jaya Pandey

आज हम आपको शुक्र की बेहद खूबसूरत 8 तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिसे नासा ने शेयर किया है.

शुक्र सूर्य से दूसरा ग्रह है और हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है.

नासा के मैगेलन अंतरिक्ष यान ने शुक्र के उत्तरी गोलार्ध की यह तस्वीर कैप्चर की है. 

यह तस्वीर नासा के हबल टेलीस्कोप ने उस समय लिया था तब शुक्र पृथ्वी  से 113.6  मिलियन किलोमीटर की दूरी पर था.

नासा के मेरिनर 10 स्पेसक्राफ्ट ने शुक्र के इस शांत तस्वीर को कैद किया है जो बिलकुल पृथ्वी के आकार का है. यह बादल की परत से ढका हुआ है.

यह तस्वीर शुक्र के घने बादलों के नीचे की स्थिति का ग्लोबल व्यू दिखा रहा है.

यह शुक्र की WISPR तस्वीर है जिसे जुलाई 2020 में तब क्लिक किया गया जब पार्कर ने अपनी तीसरी उड़ान भरी.