यूरेनस सूर्य से 7वां ग्रह है और हमरे सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है.
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने यूरेनस की यह जूम इन तस्वीर को कैद किया है जिसमें इस ग्रह के छल्ले दिखाई दे रहे हैं.
यूरेनस अपनी कक्षा के तल से लगभग 90 डिग्री के कोण पर अपनी तरफ घूमता है. इसे सूर्य की परिक्रमा करने में 84 साल लगते हैं.
यह तस्वीर नासा के वॉयेजर 2 ने क्लिक की है जिसमें यूरेनस का वायुमंडल दिखाई दे रहा है.
नासा के वॉयेजर ने 14 जनवरी 1986 को यूरेनस की यह फाल्स कलर पिक्चर क्लिक की थी, जिसमें बादल ग्रह के किनारे एक चमकीली लकीर के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
हबल स्पेस टेलीस्कोप की इस तस्वीर से पता चला है कि यूरेनस अपने 4 प्रमुख छल्लों और अपने 17 ज्ञात उपग्रहों में से 10 से घिरा हुआ है.
यूरेनस के चुंबकीय क्षेत्र को दर्शाती एक तस्वीर. पीला तीर सूर्य की ओर इशारा करता है, हल्का नीला तीर यूरेनस के चुंबकीय अक्ष और गहरा नीला तीर यूरेनस के घूर्णन अक्ष को दर्शाता है.