Sep 22, 2024, 11:34 AM IST

NASA के Spitzer Space Telescope ने दिखाई ब्रह्मांड की 7 सबसे सुंदर तस्वीरें

Jaya Pandey

स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप नासा की चौथी और आखिरी ग्रेट ऑब्जर्वेटरी है. आज हम आपको इसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाने वाले हैं.

नासा की शेयर की हुई यह तस्वीर जीटा ओफियुची नाम के एक विशाल तारे की है. यह युवा तारा पृथ्वी से लगभग 370 प्रकाश वर्ष दूर है.

यह तस्वीर नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर की है जो कैफियस सी और कैफियस बी क्षेत्रों का मोजेक है.

एंटीना आकाशगंगा की इस तस्वीर में गैस और धूल के रंगीन गुबार के बीच चमकते हुए तारे दिखाई दे रहे हैं. 

उरसा मेजर तारामंडल में पिनव्हील गैलेक्सी या एम101की यह तस्वीर सघन सर्पिल भुजाओं के साथ चमकते हुए युवा और वृद्ध तारों को दिखाता है. 

यह तस्वीर ओफियुची काले बादल की है जिसमें धूल की रंगीन चादर के बीच नवजात तारे चमकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हेलिक्स नेबुला की इस तस्वीर में एक विशाल आंख जैसा दिखने वाला ब्रह्मांडीय तारा दिखाई दे रहा है.