Sep 19, 2024, 03:47 PM IST

कितने साल तक जिंदा रहता है King Cobra? 

Jaya Pandey

किंग कोबरा को दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप माना जाता है. इसकी औसतन लंबाई 11 से 13 फीट तक होती है. यह अधिकतर दक्षिणी चीन, भारत और दक्षिणी पूर्वी एशिया में पाए जाते हैं. 

किंग कोबरा का साइंटिफिक नाम ओफियोफैगस हन्नाह है. इसका आहार दूसरे सांप, पक्षी और छिपकलियां होती हैं और इसका औसतन जीवनकाल 15 से 20 साल का होता है. 

किंग कोबरा के जहर से वैज्ञानिकों ने कोब्रोक्सिन नाम की दवाई बनाई है जो कि एक पेन किलर है. इस दवाई का इस्तेमाल नसों से संक्रमण को रोकने और गंभीर गठिया जैसी बीमारियों में भी किया जाता है. 

वैसे तो किंग कोबरा को आक्रामता के लिए जाना जाता है लेकिन स्वभाव से यह सांप काफी शर्मीला होता है जो इंसानों और जानवरों से दूर रहना ही पसंद करता है. 

किंग कोबरा का जहर इतना घातक होता है कि इससे एक हाथी तक मर सकता है. इसके डंसने पर सांस लेने में तकलीफ और हार्ट अटैक की वजह से मौत होती है.

किंग कोबरा काफी तेज होता है और इसकी सूंघने की क्षमता भी काफी अच्छी होती है. वह अपने शिकार को संभलने का मौका नहीं देता और एक के बाद एक वार से उसका काम तमाम कर देता है. 

किंग कोबरा का प्रजनन काल जनवरी से अप्रैल महीने तक होता है. मादा किंग कोबरा एक समय में 21 से 40 अंडे देती है. 

किंग कोबरा एकमात्र सांप है जो घोसले बनाकर अंडा देता है और जब तक अंडों में से बच्चे नहीं निकल जाते तब तक मादा किंग कोबरा उस घोसले में ही रहती है.