Oct 22, 2024, 04:12 PM IST

फंगस में होता है दिमाग? साइंटिस्ट हुए हैरान

Aditya Prakash

फंगस यानी फफूंद को लेकर हुए हालिया रिसर्च में नए खुलासे हुए हैं. 

इस रिसर्च के नतीजों को देखकर साइंटिस्ट भी हैरान रह गए.

फंगस को लेकर किए गए प्रयोग में पाया गया कि वो खुद को फैलाने को लेकर निर्णय भी कर सकते हैं

साथ ही वो अपने आस-पास की चीजों को देखकर समझ भी सकते हैं.

इस प्रयोग के दौरान विभिन्न प्रकार की लकड़ी रखे जाने के बाद भी फंफूंद चारों ओर अंधाधुंध नहीं फैली, जबकि लकड़ी के ब्लॉक की स्थितियों के हिसाब से ही फैली.

इसको लेकर जापान के तोहोकू विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विभाग में प्रयोग किया गया था.

शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर फंगस में फैसले लेने की क्षमता नहीं होती तो वो प्रयोग के दौरान तरीके से नहीं बल्कि अंधाधुंध फैलते.