May 26, 2024, 09:20 AM IST

सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाएगा Diamond, Scientist ने बताई तरकीब

Jaya Pandey

प्राकृतिक तरीके से हीरा बनना काफी लंबी प्रक्रिया है. इसके लिए बहुत ज्यादा प्रेशर और तापमान की जरूरत होती है.

कार्बन से हीरा बनने में हजारों साल लग जाते हैं और यही वजह है कि हीरे धरती की सतह पर सैकड़ों मील नीचे दबे मिलते हैं.

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वैज्ञानिकों ने बिना हाई प्रेशर और तापमान के मात्र 15 मिनट में हीरा बनाने की तकनीक विकसित कर ली है.

दक्षिणी कोरिया के इंस्टीट्यूट फॉर बेसिक साइंस के फिजिकल केमिस्ट Rodney Ruoff ने  नेचर जर्नल में अपनी एक स्टडी पब्लिश की है.

इसके मुताबिक वायुदाब की मदद से सिर्फ 15 मिनट में ही हीरा बनाया जा सकेगा. 

इसके लिए रिसर्चर्स ने ग्रेफाइट क्रूसिबल(धातुओं को गलाने वाला पात्र) में इलेक्ट्रिकली गर्म किया हुआ गैलियम, थोड़े से सिलिकॉन के साथ इस्तेमाल किया.

उन्होंने क्रूसिबल को समुद्र के स्तर के वायु दाब में रखा और उन्हें हीरा बनाने का रास्ता मिल गया.

काफी एक्सपेरिमेंट के बाद उन्होंने पाया कि गैलियम-निकल-आयरन के मिश्रण में थोड़ा सा सिलिकॉन मिलाकर सबसे बढ़िया हीरा बनाया जा सकता है.

हालांकि इस तरीके की अपनी चुनौतियां है. इस तकनीक से बनाया गया हीरा आकार में काफी छोटा है.