Jul 29, 2024, 01:51 PM IST

नासा ने दिखाई चांद की बेहद खूबसूरत 8 तस्वीरें

Jaya Pandey

चांद धरती के 27 प्रतिशत हिस्से के बराबर है.

हम हमेशा चांद का केवल एक ही हिस्सा देख पाते हैं.

चांद की सतह ठोस और पथरीली है.

चांद पर बारिश और हवाएं नहीं होतीं, लेकिन वहां मौसम बदलता है.

चंद्रमा पर सौर हवा, ब्रह्मांडीय किरणें और हाई एनर्जी पार्टिकल्स के रेडिएशन की वजह से मौसम बदलता है.

नासा के मुताबिक अब तक चांद पर 24 इंसान और 100 रोबोट जा चुके हैं.

धरती का एकमात्र प्राकृतिक सैटेलाइट चंद्रमा है.