इस 'कीड़े' की वजह से खतरे में पड़ी Sunita Williams की जिंदगी!
Jaya Pandey
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने सहकर्मी बुच विल्मोर के साथ स्पेस मिशन पर हैं. आए दिन टीम को किसी न किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
अब एक 'स्पेस बग' ने इस टीम की जान को खतरे में डाल दिया है. ISS में एक सुपर बग पाया गया है जो सुनीता विलियम्स और बाकी क्रू मेंबर्स के लिए खतरा पैदा कर सकता है.
इस बैक्टीरिया का नाम एंटेरोबैक्टर बुगंडेंसिस है और इसने दवाओं के खिलाफ भी अपने शरीर में प्रतिरोध पैदा कर लिया है.
बता दें सुनीता विलियम्स अपने सहकर्मी के साथ 6 जून को ISS के लिए रवाना हुई थीं. यह टीम एक हफ्ते बाद अंतरिक्ष में अपने बनाए स्पेसक्राफ्ट का परीक्षण कर धरती पर वापस लौटेगी.
स्पेस स्टेशन में पाए गए इस बैक्टीरिया के जिन स्ट्रेन्स पर रिसर्च किया गया है, वे धरती पर पाए जाने वाले ऐसे बैक्टीरिया से काफी ज्यादा शक्तिशाली हो चुके हैं.
ये सुपरबग बैक्टीरिया अंतरिक्ष यात्रियों के श्वसन तंत्र पर असर डालता है जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर अंतरिक्ष में यह स्पेस बग कैसे पहुंच गया तो आपको बता दें कि ये अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ही स्पेस में पहुंचते हैं.