Apr 30, 2024, 04:10 PM IST

शुक्र मनाइए! इन 5 जीवों से बहुत ज्यादा जीते हैं आप

Jaya Pandey

इन 5 जीवों का जीवन बहुत कम होता है इसमें से कोई सिर्फ 1 दिन जिंदा रहता है तो कोई बस एक महीना ही सांस ले पाता है.

मे-फ्लाई: यह सिर्फ 24 घंटे यानी 1 दिन तक ही जिंदा रहते हैं.

हाउस फ्लाई: आपके घरों में पाई जाने वाली मक्खियां केवल 28 दिन तक ही जिंदा रहती है.

फ्रूट फ्लाई: इनकी जिंदगी सिर्फ 40 से 50 दिन की ही होती है.

चूहा: चूहा सिर्फ 12 से 18 महीने ही जिंदा रहता है.

मधुमक्खी: मधुमक्खी का जीवन सिर्फ 30 से 60 दिन की होती है.