Sep 10, 2024, 11:27 AM IST

अंधेरे में भी आसानी से देख सकते हैं ये 6 जानवर

Jaya Pandey

आज हम आपको सात ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे जिनके पास अंधेरे में भी देखने की क्षमता होती है.

उल्लू अपनी बड़ी आंखों और खास रेटिना की बदौलत रात के अंधेरे में भी आसानी से देख सकता है और अपने शिकार को पहचान सकता है.

बिल्लियों की आंखों में कोशिकाओं की एक अनोखी परत होती है जिससे कम रोशनी में भी वह आसानी से देख सकते हैं.

इकोलोकेशन का इस्तेमाल कर चमगादड़ हाई इंटेंसिटी वाली ध्वनियां निकालता है जो वस्तुओं से टकराती हैं और इससे उन्हें आसपास के वातावरण को 'देखने' में मदद मिलती है.

टार्सियर्स के शरीर की अपेक्षा उसकी आंखें काफी बड़ी होती हैं जिससे वह रात में भी आसानी से देख सकता है. यह अंधेरे में कीड़ों और अपने शिकार को देख लेता है.

सांपों की कुछ प्रजातियों में खास पिट आर्गन होते हैं जो इन्फ्रारेड रेडिएशन का पता लगा सकते हैं, इससे उन्हें अंधेरे में ऊष्मा के संकेतों से 'देखने' में मदद मिलती है.

गेको के आंखों की संरचना बेहद खास होती है जो अधिकतम प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं जिससे कम रोशनी में भी उनकी दृष्टि बेहतर होती है.