सर्दियों में Non Veg खाना छोड़ देते हैं ये 6 जानवर
Jaya Pandey
आज हम आपको 6 ऐसे जानवरों से मिलाने जा रहे हैं तो सर्दियों के मौसम में शाकाहारी बन जाते हैं और अपने भोजन के लिए पेड़-पौधों पर निर्भर हो जाते हैं.
लाल लोमड़ी सर्वाहारी होती है लेकिन सर्दियों में जब शिकार दुर्लभ हो जाता है तो वे अधिक मात्रा में फल और वनस्पति खाने लगती है.
ब्राउन भालू शीत निद्रा की तैयारी करते हुए अधिक वसा का संचय करने के लिए मेवों और फलों का सेवन करते हैं और पतझड़ के अंत में वे पौधों पर आधारित भोजन पर निर्भर हो जाते हैं.
रैकून भी सर्वाहारी होते हैं लेकिन सर्दियों में जब खाने के लिए कीड़े और छोटे जानवर उपलब्ध नहीं होते तो वे फल, मेवे और बीज खोजते हैं
हेजहॉग आमतौर पर कीटभक्षी होता है लेकिन सर्दियों के वक्त वह गिरे हुए फल और पौधों के अवशेष को अपना भोजन बनाता है.
वाइल्ड टर्की आमतौर पर विभिन्न तरह के भोजन खाते हैं लेकिन सर्दियों में वे जमीन पर पाए जाने वाले फल, बीज और मेवे पर निर्भर हो जाते हैं.
गिलहरी सर्वाहारी होती हैं. वे मेवे, बीज, फल, कीड़े और छोटे जानवर खाती हैं. लेकिन सर्दियों में वे मुख्य रूप से मेवे, बीज और पौधे खाती हैं. पतझड़ के वक्त ही वे भोजन जमा कर लेती हैं.