आज हम आपको दुनिया के 8 सबसे खुशमिजाज जानवरों से मिलवाने जा रहे हैं जो अपनी हरकतों से इंसानों का मन मोह लेते हैं.
क्वोक्का को दुनिया का सबसे खुशहाल जानवर माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले ये छोटे जानवर अपनी मनमोहक मुस्कान और मनुष्यों के साथ अपने दोस्ताना व्यवहार के कारण जाने जाते हैं.
समुद्र में पाई जाने वाली डॉल्फिन अपने चंचल व्यवहार से इंसानों का मन मोह लेती है. यह छलांग लगाती है और बुद्धिमानी में भी इसका मुकाबला नहीं है.
अपनी घनी पूंछ और चंचल हरकतों की वजह से लाल पांडा देखने में काफी खुशमिजाज लगता है. अक्सर उन्हें पड़ों पर चढ़ते और खेलते हुए देखा जा सकता है.
समुद्री ऊदबिलाव सोते वक्त एक-दूसरे का हाथ थामे रहते हैं. वह अपनी कलाबाजियों और पीठ के बल तैरने की वजह से काफी बेफिक्र नजर आते हैं.
प्यारे वफादार और ऊर्जा से भरपूर कुत्ते अपने पसंदीदा लोगों के आसपास अक्सर खुशी और उत्साह दर्शाते नजर आते हैं.
सौम्य और विशालकाय कैपीबारा को अक्सर दूसरे जानवरों के साथ मेलजोल करते देखा जाता है. ये शांतिपूर्ण व्यवहार के कारण जाने जाते हैं.
अपने रोएंदार फर और शांत स्वभाव के कारण अल्पाका अक्सर मनुष्यों के आसपास बेहद संतुष्ट और दोस्ताना व्यवहार दिखाते हैं.
पेंगुइन अक्सर कॉलोनियों में रहते हैं और अपनी मजेदार चाल और चंचल स्वभाव की वजह से अपने आसपास के वातावरण को खुशियों से भर देते हैं.