Nov 13, 2024, 10:11 AM IST

King Cobra से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये 6 मछलियां

Jaya Pandey

जी हां! मछलियां भी खतरनाक हो सकती हैं. आज हम आपको 6 ऐसी मछलियों से मिलवाने जा रहे हैं जिनसे दूर रहने में ही आपकी भलाई है.

स्टोनफिश दुनिया की सबसे जहरीली मछलियों में से एक है. पानी के अंदर यह चट्टानों में आसानी से घुलमिल जाती हैं इसलिए इन्हें देख पाना मुश्किल होता है.

स्कॉर्पियन फिश के पीठ पर जहरीले कांटे होते है और इनका डंक बेहद दर्द पैदा कर सकता है और यह जानलेवा भी साबित होता है.

लायनफिश देखने में काफी सुंदर होती है. इसके पंख सुंदर और लंबे होते हैं. लेकिन यह काफी जहरीली होती है और इसके डंक से बेहद दर्द और सूजन हो सकता है.

पफरफिश को दूर से ही निहारना ठीक होता है. भले ही यह देखे में प्यारी लगती हो लेकिन इनमें जहर होता है जो जानलेवा साबित होता है.

ट्रिगरफिश काफी आक्रामक होती है और खतरा महसूस होने पर काट भी सकती है. इसके काटने से घाव और संक्रमण हो सकता है.

कैटफिश से भी दूर रहने में भलाई है क्योंकि इनके शरीर पर भी जहरीले कांटे होते हैं और खतरा महसूस होने पर ये दर्दनाक डंक मार सकती है.