Sep 17, 2024, 12:10 PM IST

इंसानी इमोशन को अच्छे से समझते हैं ये 7 Animals

Jaya Pandey

जानवर इंसानों से बात तो नहीं कर सकते लेकिन वह इंसानी भावनाओं को अच्छे से समझ सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही सात जानवरों से मिलवाने जा रहे हैं.

कुत्ते इंसानों के वफादार साथी ही नहीं होते बल्कि मानवीय भावनाओं को भी अच्छे से समझ सकते हैं. उन्हें यह समझ आता है कि उनका मालिक दुखी है या खुश. 

बिल्लियों के इंसानी भावनाओं को समझने का तरीका थोड़ा अनोखा होता है. जब उनका मालिक उदास होता है तो वह उनके गोद में बैठकर उन्हें अच्छा महसूस कराती हैं.

घोड़े अपनी गति और चपलता के लिए जाने जाते हैं. वह इंसानों के भावनात्मक संकेतों को समझ सकते हैं और उसके मुताबिक ही प्रतिक्रिया देते हैं.

हाथियों ने कई परिस्थितियों में इंसानों के प्रति सहानुभूति दिखाई है. खुद की देखभाल करने वालों को खोने पर वे शोक मनाते हैं.

समुद्री स्तनधारी डॉल्फिन भी इंसानों की भावनाएं अच्छे से समझ सकती हैं. वह मनुष्यों के प्रति चिंता दिखाने और चुनौतीपूर्ण समय में साथ देने के लिए जाने जाते हैं.

रंग-बिरंगे तोते न सिर्फ नकलची होते हैं बल्कि इंसानों के व्यवहार को भी ध्यान से देखते हैं. वे भावनात्मक संकेतों को समझते हैं और उसके हिसाब से प्रतिक्रिया भी देते हैं.

चिम्पांजी को इंसानों का सबसे करीबी रिश्तेदार माना जाता है. वे इंसानों के प्रति सहानुभूति दिखाते हैं और दुखी होने पर उन्हें गले लगाकर या उनका हाथ पकड़कर उन्हें सांत्वना भी देते हैं.