Nov 4, 2024, 09:33 AM IST

अपने ही आविष्कारों की वजह से मारे गए ये 8 लोग

Jaya Pandey

आज हम उन 8 लोगों के बारे में आपको बताएंगे जिनकी मौत उनके अपने ही आविष्कारों की वजह से हुई.

फ्रांज रीचेल्ट एक ऑस्ट्रियाई दर्जी थे जिसकी मृत्यु साल 1912 में एफिल टॉवर से कूदकर अपने पैराशूट डिजाइन का परीक्षण करते समय हुई थी.

साल 1977 में जिम फिक्स ने अपनी किताब द कम्प्लीट बुक ऑफ रनिंग से जॉगिंग को लोकप्रिय बनाया लेकिन साल 1984 में जॉगिंग के वक्त दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

कारेल सौसेक एक स्टंटमैन थे और साल 1985 में ह्यूस्टन एस्ट्रोडोम में एक असफल स्टंट के दौरान उनकी मौत हो गई.

टाइटैनिक जहाज के वास्तुकाल थॉमस एंड्रयूज की 1912 में इस जहाज के डूबने की वजह से मौत हो गई थी.

हेनरी स्मोलिंस्की एक इंजीनियर थे जिन्होंने उड़ने वाली कार बनाई थी लेकिन 1973 में टेस्ट फ्लाइट के दौरान उनकी मौत हो गई क्योंकि बीच हवा में ही कार के हिस्से अलग हो गए थे.

डॉ. सबिन अनोल्ड वॉन सोचोरी ने एक कंपनी की स्थापना की थी जो रेडियम युक्त अंधेरे में चमकने वाली घड़ियां बनाती थी और 1928 में रेडिएशन एक्सपोजर की वजह से उनकी मौत हो गई थी.

सीसायुक्त गैसोलीन और सीएफसी का आविष्कार करने के बाद थॉमस मिडगली जूनियर की साल 1944 में मौत हो गई थी जब वे बिस्तर में उठने में मदद के लिए बनाए गए एक उपकरण में उलझ गए.