Aug 4, 2024, 02:08 PM IST

धरती के सबसे नजदीक हैं ये 6 सितारे

Anamika Mishra

प्रॉक्सिमा सॅन्टौरी एक लाल बौना तारा है जो हमारे सूर्य के अलावा पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा है. यह 4.24 प्रकाश वर्ष दूर रहता है. 

अल्फा सेंटॉरी ए और बी, ये दो सितारा प्रणाली है. अल्फा सेंटॉरी ए और बी लगभग 4.37 प्रकाश वर्ष दूर हैं.

अल्फा सेंटॉरी ए सूर्य के जैसा है जबकि अल्फा सेंटॉरी बी एक छोटा तारा है.

बरनार्ड का सितारा एक लाल बौना किसी भी अन्य दिखाई देने वाल तारे के मुकाबले रात के आकाश में तेजी से दिखाई देता है. 

ये तारा लगभग 5.96 प्रकाश वर्ष दूर है.

ताऊ केटी एक बौना तारा है जो सूर्य से थोड़ा ठंडा और कम विशाल है और लगभग 11.9 प्रकाश वर्ष दूर है.

एप्सिलॉन एरिदानी, ये एक के-बौना तारा है जो 10.5 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है 

ये तारा महत्वपूर्ण चमकती गतिविधि प्रदर्शित करता है.

61 हंस, ये दो लाल बौनों 61 सिग्नी ए और बी से बना एक द्विआधारी तारा है, जो लगभग 11.4 प्रकाश वर्ष दूर है.