Jul 29, 2024, 10:02 AM IST

किंग कोबरा के जहर से बनती हैं कौन सी दवाइयां?

Jaya Pandey

किंग कोबरा सिर्फ जान ही नहीं लेता बल्कि इसके जहर से कई दवाइयां बनाई जाती हैं जो कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने में मददगार होती है.

देश के कई हिस्सों में सांपों को पालने और उनका जहर निकालने का काम किया जाता है क्योंकि इनका जहर काफी दुर्लभ और महंगा होता है. 

हजारों साल पहले चेचक और कुष्ठ रोग की पारंपरिक चिकित्सा में भी सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता था.

अल्बर्ट कैलमैट ने सांपों के जहर से ही एंटीवेनम विकसित की थी, जो सांप के काटने पर उनके जहर से इंसानों को बचाने के काम आता है.

सांपों के जहर से टिरोफिबान और इप्टिफिबैटाइड  नाम की एंटीप्लेटलेट दवाएं भी विकसित की गईं जो शरीर में खून के थक्के बनाने की क्षमता को कम करती हैं.

सांप के जहर से हाई बीपी, दिल की बीमारी, मधुमेह और किडनी की बीमारी से जुड़ी दवाएं भी बनाई जाती हैं. 

सांपों के जहर में खास प्रोटीन पाया जाता है जिसका इस्तेमाल अल्जाइमर, स्ट्रोक, दिल का दौरा और पार्किसन जैसे रोगों के इलाज में किया जाता है.

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के आधार पर है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए आप विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं.