Oct 18, 2024, 11:16 AM IST

यमराज की पक्की सहेली है ये चिड़िया, कहते हैं मौत का बुलावा

Smita Mugdha

दुनिया भर में चिड़िया की कई प्रजाति पाई जाती है, जिनमें से कुछ तो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जात हैं.

हालांकि, एक ऐस पक्षी है जिसे इसकी खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि खतरनाक रूप के लिए जाना जाता है.

इस चिड़िया का नाम है पेरेग्रीन बाज. इसे ऊंचाई तक रफ्तार से उड़ान भरने और कुशलता से शिकार के लिए जाना जाता है.

इस ताकतवर और साहसी पक्षी को रॉकेट पक्षी भी कहा जाता है, क्योंकि इनकी रफ्तार बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा होती है. 

इस पक्षी का आकार भले ही कौवे जितना ही होता है, लेकिन इसकी रफ्तार 320 किमी. प्रति घंटे तक होती है. 

पेरेग्रीन बाज की खासियत है कि जब ये अपने शिकार पर झपट्टा मारते हैं, तो इनकी रफ्तार और ताकत के सामने शिकार की एक नहीं चल पाती है. 

बाज का निशाना अगर थोड़ा चूक भी जाए, तो भी शिकार रफ्तार और ताकत के सामने तुरंत दम तोड़ देते हैं. इसलिए इन्हें रॉकेट पक्षी कहते हैं.

पेरेग्रीन बाज घने जंगलों और समुद्र तटीय इलाकों में भी पाए जाते हैं और अब ये बेहद दुर्लभ हो गए हैं.

पेरेग्रीन बाज की नजर काफी तेज होती है और खुद को बचाने के लिए तेज गति से अपनी आंखों की तीसरी पुतली का इस्तेमाल करते हैं.