अंतरिक्ष के 7 मिशन जिन्होंने Space Science में रच दिया इतिहास
Jaya Pandey
ब्रह्मांड अक्सर इंसानों को अपनी ओर आकर्षित करता है और इसे जानने के लिए स्पेस एजेंसियों ने कई मिशन भी चलाए.
आज हम आपको ऐसे 7 स्पेस मिशन के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंसानों को बहुत कुछ बताया और इतिहास रच दिया.
4 अक्तूबर 1957 को अंतरिक्ष में भेजा गया स्पुतनिक 1 पहला स्पेसशिप था. इसने 21 दिन में पृथ्वी की 1440 बार परिक्रमा की थी.
बृहस्पति और शनि ग्रह के बारे में जानकारी जुटाने के लिए वॉयेजर 1 को साल 1977 में लॉन्च किया गया था. इस मिशन ने बृहस्पति के ज्वालामुखी और शनि के छल्लों का पता लगाया और पूरे सौरमंडल की तस्वीर खींचने में भी सफल रहा.
वोस्तोक 1 मिशन के साथ ही मनुष्य ने अंतरिक्ष पर कदम रखा था. 12 अप्रैल 1961 को यूरी गागरिन वोस्तोक पर सवार हुए थे. यह यात्रा 108 मिनट तक चली थी.
अपोलो 11 मिशन (1969) के साथ मनुष्य चांद पर पहुंचा. यह यात्रा फ्लोरिडा के केप कैनेडी से चांद की सतह पर खत्म हुई थी. नील आर्मस्ट्रांग और उनके कमांडर बज एल्ड्रिन ने चांद पर कदम रखकर 3 घंटे तक उसका रिसर्च किया.
मार्स पाथफाइंड मिशन 1996 में शुरू हुआ था. 4 दिसंबर 1996 को रोवर प्रक्षेपित किया गया जो 4 जुलाई 1997 को अपनी मंजिल तक पहुंचा. इसने मंगल ग्रह पर बहते पानी की संभावना का पता लगाया था.
कैसिनी ह्यूजेन्स को नासा, यूरोपियन और इटैलियन स्पेस एजेंसी के सहयोग से 15 अक्तूबर 1997 को लॉन्च किया गया था. इसने शनि के चंद्रमाओं के बीच यात्रा की और बृहस्पति का भी अध्ययन किया.