Aug 6, 2024, 11:43 AM IST
दुनिया का इकलौता जानवर जिसका नर प्रेग्नेंट होकर बच्चों को देता है जन्म
Jaya Pandey
मनुष्यों के साथ-साथ जानवरों में भी मादा ही बच्चों को जन्म देती है और उनका पालन-पोषण करती है.
लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक जानवर ऐसा भी है जिसका नर प्रेग्नेंट होकर बच्चे को जन्म देता है.
यह जानवर कोई और नहीं समुद्र में पाया जाने वाला सी हॉर्स यानी समुद्री घोड़ा है. इसे अश्वमीन या पाइपफिश भी कहा जाता है.
इसके शरीर की संरचना कुछ ऐसी होती है कि मादा नर के शरीर के विशेष थैले में अपने अंडे ट्रांसफर करती है.
इस थैले में अंडों को ऑक्सीजन और पोषक तत्व के साथ-साथ उचित तापमान और रक्त प्रवाह भी मिलता है.
समुद्री घोड़ा 2 से 4 हफ्ते की प्रेग्नेंसी के बाद करीब 50 से 2000 बच्चों को जन्म देता है.
जन्म के 2 से 4 हफ्ते के बार समुद्री घोड़े के बच्चे पानी में तैरने लायक हो पाते हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा खुद करनी होती है.
Next:
8 जानवर जो हर महीने पैदा करते हैं बच्चे
Click To More..