May 27, 2024, 05:10 PM IST

NASA ने दिखाईं अंतरिक्ष की 6 Smokey Images

Jaya Pandey

N44 एक जटिल निहारिका है जो चमकती हाइड्रोजन गैस, धूल की अंधेरी गलियों, विशाल और विभिन्न उम्र के कई तारों से भरी हुई है.

Westerlund-2 युवा तारों का गुच्छा है जिनकी उम्र करीब 1 या 2 मिलियन साल है. यह पृथ्वी से 20,000 प्रकाशवर्ष दूर है.

यह अनोखा हबल स्पेस टेलीस्कोप चित्र एनजीसी 1999 को दर्शाता है, जो ओरियन तारामंडल में एक प्रतिबिंब निहारिका है.

एम8 को लैगून नेबुला के रूप में जाना जाता है. इसे 1654 में इटली के खगोलशास्त्री जियोवानी बतिस्ता होडिएर्ना ने की थी.

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने हमारे आसमान में सबसे विशिष्ट वस्तुओं में से एक हॉर्सहेड नेबुला की तस्वीरें कैप्चर कीं.